गुरदासपुर : सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए एक व्यक्ति की जेब से 20 हजार रुपये निकाल रहे एक युवक को लोगों और दुकानदारों ने पकड़ लिया. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जेबकतरे की पहचान की गई। सब्जी मंडी के दुकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति जो सेना का जवान था, कालू नामक टमाटर विक्रेता की दुकान पर टमाटर खरीद रहा था, तभी अचानक वह चिल्लाने लगा कि उसकी जेब से 20 हजार गायब हो गए है।
जिसके बाद कालू की दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो कैमरे में देखा गया कि एक जेबकतरा टमाटर खरीद रहे सिपाही का लगातार पीछा कर रहा था और पहली बार तो उसने सिपाही की जेब से पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा। जिसके बाद वह दूसरी बार बहुत चतुराई से सिपाही के पास से गुजरा और उसकी जेब से पैसे निकाल लेता है।
सीसीटीवी के आधार पर दुकानदारों और सेना ने उस जेबकतरे की पहचान करने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि जेबकतरा करीब 20-25 मिनट बाद सब्जी मंडी में घूमता नजर आया। जिसके बाद आरोपी को काबू कर, जब उससे पूछताछ की गई तो पहले तो उसने कबूल नहीं किया, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पैसे निकालने की बात कबूल कर ली। जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।