मोगा। जिले के धर्मकोट कोटिसेखान रोड पर मोटर साइकिल पर जा रहे एक परिवार की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई और इस टक्कर में परिवार संग जा रहे पिता-पुत्र की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है। जहां उनका कल पोस्टमार्टम किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह परिवार अपने गांव मौजगढ़ से कोट इसेखा गांव में जा रहा था इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके पर ही पिता और पुत्र की मौत हो गई।
वहीं, मृतक के भाई मेजर सिंह ने बताया कि मरने वाला मानक सिंह मेरा बड़ा भाई था यह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जिसमें बच्चे की उमर पांच महीने की है। गांव से मोटरसाइकिल पर जा रहा था कि इसी दौरान किसी गाड़ी के साथ एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें मेरे भाई और उनके बच्चे की मौत हो गई है। भाई की पत्नी की हालात ठीक है। मुझे घटना बारे फोन आया। जिसके बाद मौके पर पहुंचा। फिलहाल पुलिस में शिकायत दे दी गई है।