नकोदरः जबरन वसूली करने के आरोप में पुलिस ने पिछले तीन साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान विशाल सभ्रवाल उर्फ भरथू पुत्र जंग बहादुर निवासी मोहल्ला ऋषि नगर नकोदर के रूप में हुई है। आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध होने का दावा कर एक परिवार से 30 लाख रुपए की जबरन वसूली करने का प्रयास किया था। आरोपी 2021 से गिरफ्तारी से बच रहा था।
एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि ‘यह मामला सितंबर 2021 का है, जब आरोपियों ने रानो पत्नी दर्शन लाल को व्हाट्सएप कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने का दावा करते 30 लाख की मांग की थी और उसके बेटे शेर कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में गिरोह के 5 अन्य सदस्यों अंकुश उर्फ भैया, मुहम्मद यासीन अख्तर उर्फ जेसी, गगनदीप सिंह उर्फ बब्बू, रोहित और करनैल सिंह उर्फ बॉबी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।