पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सेक्टर 27 के अधीन आते इलाके में देर रात 12:30 बजे घग्गर नदी के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृत के शरीर पर सिर से लेकर कमर तक चाकू के कई वार किए हुए है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय बिंदर निवासी बरवाला के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बिंदर मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। जांच के दौरान पुलिस ने सैंपल लिए है। पुलिस ने कहा कि लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ने बिंदर को बर्थडे पार्टी देने के बहाने बुलाया था, जहां दोनों में विवाद हो गया।
पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक बिंदर और आरोपी ने पहले शराब पी। इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद आरोपी ने चाकू से वार कर बिंदर को मौत के घाट उतार दिया। पंचकूला चंडीमंदिर थाना सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने बताया कि युवक मजदूरी का काम करता था। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रेड की जा रही है। पुलिस ने मौके से शराब की बोतल और नमकीन अपने कब्जे में की ले लिया है।