पटियालाः पंजाब राज्या के पटियाला ज़िले के एक हॉस्पिटल की लैब से 42 लाख के गबन होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक राजिंदरा हॉस्पिटल की BCL लैब में हुआ 42 लाख का गबन हुआ है। विभाग के द्वारा ऑडिट में इस गबन का खुलासा हुआ। इस मामले में जांच कमेटी का गठन किया गया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. गिरीश साहनी ने कहा कि हॉस्पिटल की BCL लैब में 42 लाख के गबन के मामले की जांच की जा रही है। जो भी इसमें आरोपी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने कहा कि इस गबन के मामले के बाद हॉस्पिटल का सारा काम आनलाइन करवा दिया है, जो भी रसीदें काटी जाएंगी वह आनलाइन ही काटी जाएंगी। मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि सीटी स्कैन और एक-रे के साथ-साथ दूसरे विभाग में भी अगर कोई गड़बड़ी नज़र आई तो उसकी भी जांच की जाएगी।