श्री मुक्तसर साहिबः बड़े होटल में डेरा प्रेमी परिवार को वेज की जगह नॉनवेज परोसने का मामला सामने आया है। जहां परिवार Kings Cliff Hotel में शादी की सालगिरह मनाने के लिए पहुंचा था। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार की महिलाओं ने बताया कि वह शादी की सालगिरह मनाने के लिए Kings Cliff Hotel पहुंची थी। इस दौरान पीड़ित परिवार ने होटल के कर्मचारियों से पनीर के साथ शाकाहारी व्यंजन का ऑर्डर दिया और वेटर ने उन्हें मांस परोस दिया।
महिलाओं का कहना है कि वे बचपन से शाकाहारी हैं, इसलिए वे मांस का स्वाद नहीं परख सकीं, लेकिन जैसे ही उन्हें शक हुआ तो होटल के कर्मियों से बात की। उनका कहना है कि होटल के कर्मियों ने बताया कि यह सोयाबीन से बना चांप है। उन्होंने कहा कि जब पास में बैठे दूसरे ग्राहकों ने डिश चेक की तो पता चला कि उन्हें कढ़ाई पनीर की जगह चिकन परोसा गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि होटल ने उनके धर्म भ्रष्ट किया है।
पीड़ितों ने कहा कि होटल के खिलाफ धार्मिक मानदंडों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। बताया जा रहा है कि इस संबंध में होटल के मैनेजर ने पीड़िता के परिजनों से माफी मांग ली है। लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि एक शुद्ध वैष्णव और शाकाहारी परिवार को मांस खिलाना कितना उचित है और भविष्य में लापरवाही न हो इसके लिए मौजूदा सिस्टम और धार्मिक प्रणाली कैसा निर्णय लेती है यह आने वाला समय ही बताएंगा।