जालंधर : ठंड का मौसम शुरू होने के साथ ही बिजली खराबी में संबंधित शिकायतों में काफी कमी के कारण विभाग के क्रमचारी निर्विघ्न पावर सप्लाई को लेकर राहत महसूस कर रहे हैं। अब बिजली विभाग के अधिकारी गलत ढंग से लगाए गए मीटरों की जांच कर रहैं ओर नियमों का उल्लेधन करने वालों के मीटर उतारने की तैयारी में हैं। पंजाब सरकार द्वारा 300 यूनिट मुफ्त बिजली स्कीम शुरू होने के बाद नए कनैजानों में भारी बद्धीतरी देखने को मिली थी। प्रत्येक इलाकों में गलत ढंग से ग्हेटर लगवाने की होड़ मच गई और एक घर में 2 मीटर लगवाकर मुफ्त बिजली स्कीम का दोगुणा लाभ लेने के प्रयास किए गए थे, इन नए कनैक्शनों के कारण बिजली की डिमांड इतनी बड़ गई कि पावर कॉम मैनेजमेंट को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। इसी के चलते पावरकॉम द्वारा गलत ढंग से लगे मीटरों पर कार्रवाई करने का मन बनाया गया।
विजली विभाग की गलत ढंग से लगे मीटरों पर कार्रवाई होने से जहां एक तरफ पावरकॉम को लाभ होग वहीं, सरकार को प्रति माह करोड़ों रुपए की बचत भी होगी। इसी के चलते पवरकॉम द्वारा चेकिंग मुहिम शुरू की जा रही है। इसके तहत इसके तहत गलत तरीके से मीटर लगवाने वालों के मीटर उतारे जाएंगे।