हादसे के वक्त बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। जो सभी अलग-अलग परिवार के है। बस के पलटने से मौके पर चीख पुकार मच गई। लोग इस कदर फंस गए कि बस से बाहर भी नहीं निकल पाए। ऐसे में काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया।
सड़क हादसे के बाद जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा करवाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। मेगा हाईवे पर बारिश के चलते जगह-जगह गड्ढे हो गए है। जिसके कारण पहले भी कई हादसे हो चुके है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। थानाधिकारी अजीत सिंह चौधरी ने बताया की रात को एक बस रावतभाटा से चौथ का बरवाड़ा की ओर जा रही थी, जो घाट का बराना के समीप अनियंत्रित होकर पलटी मारी गई थी। घटना स्थल पहुंचकर घायलों को बाहर निकलवाकर अस्पताल भिजवाया। जिसके बाद क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाकर रास्ता बहाल करवाया।
डीएसपी आशीष भार्गव के अनुसार सड़क हादसे में अरविंद सिंह और अंतिम कुमार वैष्णव निवासी रावतभाटा की मौत हो गई। पुलिस ने सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में दोनों शवों को रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार बस में सवार लोग रावतभाटा से सवाईमाधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में चौथ माता के दर्शन करने जा रहे थे। तभी सड़क के गड्ढों को बचाने की कोशिश में निजी बस बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इसके बाद छोटी खाई में पलटी खा गई। हादसे में रावत भाटा के इंद्रा कॉलोनी निवासी दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं 20 घायलों में से 14 को गंभीर हालत में कोटा रेफर कर दिया है।