स्वच्छता पखवाडे़ के तहत आयोजित होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
ऊना\सुशील पंडित: भारतीय डाक विभाग मंडल ऊना में 30 नवम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। दो सप्ताह तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाडे़ का उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना है। यह जानकारी मंडल प्रमुख भूपिंदर सिंह ने दी। स्वच्छता पखवाडा के दौरान डाक विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ ग्रहण, पौधा रोपण, प्रभात फेरी, गोष्ठियों का आयोजन, स्वच्छता अभियान, स्वच्छता विषय पर निबंध लेखन और कला प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
डाक विभाग प्रतियोगताओं में स्वच्छ डाकघरों में से प्रथम तीन डाकघरों को मानदंडों के अनुसार चयनित कर पुरस्कार प्रदान करेगा। अभियान का मुख्य लक्ष्य डाकघरों को साफ सुथरा रखना और कर्मचारियों को पर्यावरण अनुरूप जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना हैं। भूपिंदर सिंह ने ऊना के समस्त कर्मचारियों को इस स्वच्छता पखवाडे़ में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।