लुधियानाः महानगर में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आए दिन महानगर में चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। दरअसल, शहर में बाइकर्स गैंग पूरी तरह से एक्टिव है, जो कई जगहों पर घटनाओं को अंजाम दे चुके है। उक्त स्नेचरों ने अधिकतर वारदातें हिरो बेकरी चौक में की है। उक्त स्नेचर में से एक चौक के पास खड़ा हो जाता है और दूसरा स्नेचर वहां पर खड़े लोगों से वारदात को अंजाम दे देता है। जिसके बाद दोनों स्नेचर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों स्नेचर सिर्फ इस जगह पर ही घटना को अंजाम नहीं दे रहे, बल्कि उक्त दोनों स्नेचर पीएयू गेट नंबर 2 के बाहर, सराभा नगर, बस स्टैंड और लाडोवाल रोड़ पर भी घटनाओं को अंजाम दे चुके है। सूत्रों के अनुसार स्नेचरों की लोकेशन गोराया तक ही पाई जा रही है। जिसके बाद कुछ नहीं पता चल पा रहा है। सूत्रों को अनुसार स्नेचर सुबह 6 बजे से 8.30 बजे तक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते है। हैरानी की बात यह है कि दोनों स्नेचर अभी तक पुलिस कि गिरफ्त से दूर है।
लुटेरे वारदात में स्पोर्ट्स बाइक का इस्तेमाल करते है। दरअसल, बाइक की पिकअप अधिक होने के कारण बाइक का जल्दी कोई आम वाहन मुकाबला नहीं कर पाता। शहर की पुलिस के पास जो बाइक है उनकी हालत काफी खस्ता है। इस कारण वह बाइक इतने हाईटेक स्पोर्ट्स बाइक का मुकाबला नहीं कर पाते। शहर का पीसीआर दस्ता और सीआईए की टीमें भी इन बदमाशों को दबोचने के लिए अपने-अपने स्तर पर काम कर रही है। अलग-अलग जगहों पर घटनाओं को अंजाम देने की सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि बदमाश किसी जगह पर 2 दिखाई दे रहे है तो किसी फोटो में 3 भी नजर आ रहे है।
अभी तक पुलिस ने 50 से अथिक सीसीटीवी कैमरे चैक कर लिए है लेकिन लुटेरों के बारे कुछ पता नहीं चल सका। संतरी रंग के परने में भी एक लुटेरा नजर आया। दरअसल, स्नेचरों द्वारा पिछले 10 दिनों में 12 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। उक्त स्नेचर मुख्य रूप से शहर के पॉश इलाकों में रहने वाले लोगों को टारगेट कर रहे है। प्रमुख चौक पर ग्रीन लाइट का इंतजार करने वाले स्कूटी सवार महिलाओं को निशाना बना बदमाश उनके गले में पहनी सोने की चैन या मोबाइल स्नैच करके भाग जाते है।