लुधियानाः महानगर में लूट की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं ताजा मामला प्रताप चौक से सामने आया है, जहां लोगों ने 3 लुटेरों को रंगे हाथों वारदात को अंजाम देते काबू कर लिया। इस दौरान घटना स्थल पर काफी हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने लुटेरों की जमकर छित्तर परेड की। मामले की जानकारी देते हुए प्रिंस शर्मा ने बताया कि दुकान के पास से लुटेरों को काबू किया है। प्रिंस का कहना है कि लुटेरे चोरी की बाइक लेकर घूम रहे थे, जिन्हें काबू किया गया।
प्रिंस ने बताया कि लुटेरों ने नशा किया हुआ है और उसके साथ कुछ नशेड़ी अन्य भी थे। प्रिंस ने कहा कि काबू किए लुटेरो से पूछा उक्त चिट्टा लगाने वाले नशेड़ी कौन थे, लेकिन आरोपियों ने उक्त नशेड़ियों को भगा दिया। घटना की सूचना पीसीआर को दे दी। प्रिंस ने बताया कि वह लुटेरों से बाइक बरामद करने के लिए आया था। लुटेरो की छित्तर परेड करने के बाद प्रिंस खुद लुटेरों को थाना 6 में लेकर चला गया।
वही लुटेरों से बात की तो उन्होंने कहा कि वह गरीब लोग है और उनके साथ धक्का हो रहा है, जबकि लोगों ने कहा कि अगर वह गरीब है तो क्या वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देंगे। वहीं दूसरे व्यक्ति ने बताया कि उसे साथ उक्त लुटेरे उससे मोबाइल छीनने लगे थे। जिसके बाद जब उसने शोर मचाया तो लोगों की मदद से लुटेरों को काबू कर लिया। व्यक्ति ने बताया कि उसके बाद लुटेरे के बाइक की फोटो मौजूद है।
व्यक्ति ने बताया कि उक्त बाइक लुटेरों के पास चोरी है और लुटेरे चिट्टा लगाने के आदी है। व्यक्ति ने बताया कि उसने रास्ते में भिखारियों को जब पैसे दिए तो उक्त लुटेरे उसके पीछे लग गए और लुटेरो ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। जिसके बाद लोगों की मदद से उसने लुटेरों को काबू कर लिया। वहीं मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम ने कहा कि व्यक्ति के बयान दर्ज करके लुटेरों के खिलाफ बनती कार्रवाई करवाई जाएंगी।