जयपुरः सरकारी नौकरी करने वाले चाहवान युवाओं के लिए बेहतरीन खबर सामने आई है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिस के 1700 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। आरआरसी जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है। भर्ती होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 दिसंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं।
वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनमत 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए उम्र की छूट भी दी गई है। अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
नीचे दिए टेबल अनुसार विभिन्न कार्यालय के लिए विभिन्न वैकेंसी हैं।
कार्यालय वैकेंसी
डीआरएम कार्यालय, अजमेर 440
डीआरएम कार्यालय, बीकानेर 482
डीआरएम कार्यालय जयपुर 532
डीआरएम कार्यालय जोधपुर 67
बीटीसी कैरिज, अजमेर 99
बीटीसी एलओसीओ, अजरमेर 69
कैरिज वर्कशॉप बीकानेर 32
कैरिज वर्कशॉप जोधपुर 70
रेलवे की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा सीधे मेरिट बेस पर किया जाएगा। इससे संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन रेलवे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।