गुरदासपुरः श्री अचलेश्वर धाम एक निहंग निहंग बाणे में व्यक्ति ने पवित्र सरोवर में घोड़ा उतार कर नहलाना शुरू कर दिया। सरोवर में नहलाने को लेकर निहंग बाणे में व्यक्ति पर बेअदबी करने के आरोप लगे। मामले की जानकारी देते हुए ट्रस्टी पवन कुमार ने बताया कि नवमी-दशमी पर इस पवित्र स्थान पर हजारों सालों से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान यहां पर हिंदू और सिख भाईचारा यहां सरोवर पर आते है। पवन कुमार ने कहा कि 2 दिन पहले शरारती अनंसर द्वारा कोई जहरीली वस्तु सरोवर में डाल दी, जिससे सरोवरी में सारी मछलियां मर गई।
पवन कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर डीसी सहित अन्य उच्च अधिकारियों और कमेटी द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी वह मामला थमा नहीं कि बीते दिन एक निहंग बाणे में आए व्यक्ति द्वारा पवित्र सरोवर में घोड़े को नहलाने को लेकर बेअदबी की गई। उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा उक्त व्यक्ति को रोकने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माना। पवन कुमार ने नवमी दशमी को लेकर इस पवित्र मंदिर में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि इस मेले में पुलिस का किसी भी प्रकार का कोई प्रबंध नहीं था। उन्होंने कहा कि डीसी साहिब के आदेशों के मुताबिक एसएसपी को बेअदबी करने के मामले में एफआईआर करने के लिए कहा था।
लेकिन इस घटना के बाद एक डेरे से निंहग बाबा सहित कुछ अन्य लोगों ने घोड़े को नहलाने के मामले में गलती मानी और गुरु घर में आकर माफी मांगी। उक्त व्यक्तियों ने कहाकि उनके व्यक्ति द्वारा घोड़े को पवित्र सरोवर में नहलाने को लेकर गलती हुई है, जिसके बाद इस मामले को ज्यादा तवज्जों ना देते हुए मामले को खत्म कर दिया गया। पवन कुमार ने कहा कि मेले को पूर्णत्या खराब होने की जांच की जानी चाहिए कि मेले में सरोवर में मछलियां क्यों मरी और मेले में सरोवर में घोड़े को क्यों नहलाया गया।
उन्होंने कहा कि उनके मेले में धर्मों के नाम पर लड़ाई करवाने की कोशिश की गई। पवन कुमार ने कहा कि इस घटना के दौरान हैरानी की बात यह रही कि डीएसपी, एसएसपी सहित कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर अकेले थाना प्रभारी ही मौजूद रहे। पवन कुमार ने कहा कि उन्हें मेले में माहौल खराब करने का उन्हें कुछ घंटे पहले ही आभास हो गया था। इस घटना को लेकर उन्होंने एसएसपी को घटना के कुछ घंटे पहले फोन किया था, लेकिन किसी अधिकारी ने उनका फोन नहीं उठाया। जिसके बाद डीएसपी को फोन किया और उन्होंने एक्शन लेने का आश्वासन दिया। पवन कुमार ने कहा कि डीएसपी के एक्शन लेने का कोई असर नहीं दिखा।