जालंधरः किराएदारों को घर देने वाले मकान मालिकों पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस ने शिकंजा कस्ते वेस्ट हल्के में बिना वेरिफिकेशन किराए पर दिए मकान मालिकों को हिरासत में लिया है। थाना पांच में दो, भार्गव कैंप में एक और बस्ती बाबा खेल में एक मामला दर्ज कर कुल 4 मकान मालिकों को गिरफ्तार गया है।
एसीपी वेस्ट हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि सीनियर अधिकारियों के आदेशों पर समय-समय पर चेकिंग की जाती है। वेस्ट हल्के में शनिवार को चेकिंग की गई। इसमें कानून की उचित प्रक्रिया का पालन न करने वाले, बिना वेरिफिकेशन किराएदारों को घर देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वेस्ट हलके के तीनों थानों में कुल चार मामले बीएनएस की धारा 223 के तहत दर्ज किए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि पूरे शहर में इस प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा और चूक करने वालों को कानून का सामना करना पड़ेगा।