मुंबईः दुनिया के सबसे मशहूर और बड़े अवॉर्ड्स में शुमार ग्रैमी अवॉर्ड 2025 के नॉमिनेशन्स की लिस्ट जारी कर दी गई है। 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए एक बार फिर हॉलीवुड के कई मशहूर सिंगर, बैंड्स के साथ ही भारत के एक आर्टिस्ट ने भी अपनी जगह बनाई है।
अवॉर्ड्स के लिए बियॉन्से के साथ ही बिली एलिश, सबरीना कार्पेंटर और टेलर स्विफ्ट जैसी जानी-मानी हस्तियों को नॉमिनेट किया गया है। इस साल बियॉन्से को 11 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है, जिसमें एल्बम ऑफ द ईयर, सॉन्ग ऑफ द ईयर के साथ ही बेस्ट कंट्री एल्बम का नाम भी शामिल है। अवॉर्ड शो का शानदान समारोह अगले साल 2 फरवरी को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में किया जाएगा।
अगर बात करें भारत के सिंगर की तो इसके लिए भारतीय म्यूजिशियन रिकी केज को ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। रिकी 3 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके हैं और ऐसे में यह उनका चौथा नॉमिनेशन है। रिकी केज को उनकी एल्बम ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ के लिए नॉमिनेट किया गया है। रिकी केज की इस एल्बम में मेंटल हेल्थ और वेलनेस पर बात की गई है।
अपने इस नोमिनेशन को लेकर रिकी बहुत ही खुश हैं। हाल ही में हुई अपनी एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया था और बताया था कि वह इसके लिए कितने एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह इस बार भी ग्रैमी को जरूर अपना बनाएंगे।