सेंसोवाल सोसाइटी में लगा जागरूकता शिविर
ऊना/सुशील पंडित: ऊना जिला की सेंसोवाल कृषि सहकारी सभा में शनिवार को क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान चंडीगढ़ की ओर से जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान पायलट परियोजना के तहद चंडीगढ़ से आए प्रतिनिधि जगदीश ठाकुर ने केंद्र की ओर से सहकारी सभाओ से जुड़े लोगों को मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया । उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र में केंद्र सरकार की ओर अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने खाताधारकों को स्कीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।ओर आत्मनिर्भर बनने के टिप्स दिए । सहकारी क्षेत्र को मजबूत करने के बारे में सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया ।
सभा के चैयरमैन शिव शशि कंवर ने कहा कि सभा को पूर्ण तौर पर हाइटेक कर दिया गया है । सभा विकास के बल पर अपने क्षेत्र को एक मॉडल के तौर पर पेश करके चमकी है इस सभा के आधुनिकरण पर लाखों की राशि खर्च की जा रही है । इस सभा में बिजनेस को बढ़ाने के लिय भव्य भवन का निर्माण किया है । तीन मंजिला भवन में लिफ्ट भी स्थापित की गई है। सभा ने नए गोदाम बनाए हैं ,कॉफी हाउस , बिजनेस हाऊस, मीटिंग हाल , इलेक्ट्रिक शोरुम समेत अन्य सुविधाएं ग्राहकों को दी जा रही है। सभा के चैयरमैन शिव शशि कंवर ने बताया की सभा को हाईटेक किया जा रहा है।ग्राहकों को हर सुविधा घर द्वार पर देने के लिए सभा प्रयासरत है। इसलिए सभी खाताधारक केंद्र की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आएं।