लुधियानाः खन्ना के समराला से लूट की घटना सामने आई है, जहां गुरु नानक रोड पर वकील का एड्रेस पूछने के बहाने घर में बुजुर्ग के कानों से सोने की बालियां झपट कर स्नेचर फरार हो गया। वहीं भाग रहे लुटेरे को महिला के भतीजे ने पकड़ने की कोशिश की। तभी लुटेरे ने उसकी आंख पर हमला करके उसे घायल कर दिया और फरार हो गया। परमजीत कौर ने बताया कि बाइक पर एक युवक आया। जिसने घर के अंदर आकर अरोड़ा वकील का घर पूछा। बातों-बातों में मोहल्ले के कुछ अन्य लोगों के नाम लिए। इसके बाद पानी मांगा तो दो गिलास पानी पी गया। फिर अपना टिफिन रखकर चला गया।
वापस आकर फिर दो गिलास पानी पिया। युवक सर्वाइकल की बात कहने लगा तो महिला उसे मोहल्ले के एक डॉक्टर का पता बताने लगी। इसी बीच उसने चाय बनाकर युवक को दिया। चाय पीने के बाद युवक उठा और उसके कानों से सोने की बालियां झपट फरार हो गया। परमजीत कौर ने जब शोर मचाया तो साथ ही घर में रहने वाला महिला का भतीजा हरजीत सिंह बाहर दौड़ा। उसने बाइक पर भाग रहे लुटेरे को पीछे से पकड़ा, तो लुटेरा किसी तीखी चीज से उसकी आंख पर हमला कर दिया। उसने फिर कोशिश की थी लुटेरे को पकड़ने की। लेकिन वह भाग गया।
परमजीत कौर ने कहा कि पुलिस कुछ नहीं करेगी, उनका पुलिस से भरोसा उठ गया है। महिला ने कहा कि शहर में लगातार वारदातें हो रही हैं और लोग सुरक्षित नहीं हैं। हरजीत सिंह ने कहा कि समराला में पुलिस नाम की कोई चीज दिखाई ही नहीं दे रही। उन्होंने कभी गुरु नानक रोड पर किसी पुलिस वाले को पेट्रोलिंग करते तक नहीं देखा। रोजाना वारदातें हो रही हैं। दूसरी तरफ समराला के एसएचओ दविंदरपाल सिंह ने कहा कि उनके पास शिकायत आ गई है। वे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी का पता लगा रहे हैं।