बटालाः जिला पुलिस अपने काम को लेकर मुस्तैद दिख रही है। वह लोगों को सुविधाएं देने के लिए प्रतिदिन नए प्रयास कर रही है। हाल ही में बटाला पुलिस ने एसएसपी सुहैल मीर कासिम की अध्यक्षता में कैंप लगाया जिसमें पुलिस ने लोगों के कई सालों से गुम हुए फोन उनको वापस दिए। अपने खोए हुए फोन देखकर लोगों के चेहरे खिल उठे।
एसएसपी सुहैल मीर कासिम ने बताया कि पुलिस लाइन बटाला में कैंप लगाकर करीब 150 लोगों के खोए हुए फोन उन्हें वापस दिए गए। उन्होंने बताया कि जब लोगों को फोन मिले तो उनके चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। अलग-अलग जगहों से लोग अपने फोन लेने कैंप में पहुंचे थे।
खोए हुए फोन को लेने आए लोगों ने कहा कि मोबाइल से ज्यादा हमें उसका डेटा ज्यादा जरूरी है। इन्हीं मोबाइलों में लोगों की कई तस्वीरें और वीडियो याद के तौर पर होती हैं, जिन्हें पाकर लोग काफी खुश हुए। लोग एसएसपी बटाला को धन्यवाद करते थक नहीं रहे थे।