पंचकूलाः इलाके में उस समय सनसनी फैल गई। जिस समय कंट्रोल रूम में फोन आया कि चंडीगढ़ से एक युवक की किडनैपिंग हुई है और एक हिमाचल नंबर की गाड़ी पंचकूला की तरफ आ रही है। तभी पंचकूला पुलिस ने कार्रवाई करते एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया और युवक को किडनेपरों से छुड़वाया।
मामला यूं था कि पिंजौर के रतपुर कॉलोनी के रहने वाले सनी अरोड़ा चंडीगढ़ के मनी माजरा के ऑटो स्टैंड के पास सवारी का इंतजार कर रहे थे। सनी अरोड़ा मनी माजरा से पिंजौर तक ऑटो चलाते हैं। तभी सनी अरोड़ा ने बताया कि एक हिमाचल नंबर की कार उसके पास आकर रुकी और चारों युवको ने मुंह पर कपड़ा बाधा हुआ था।
तभी युवकों ने उस युवक को गाड़ी में धकेल दिया और गाड़ी में पीटते रहे। जिसके बाद अपहरण करने वाले युवकों ने किसी भी सिग्नल पर गाड़ी नहीं रोकी तो पीछे से आ रही एक कार में सवार युवकों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचित किया। तभी पंचकूला पुलिस ने कार्रवाई करते सेक्टर-7 की तरफ से आ रही एक हिमाचल नंबर की गाड़ी को रोकने की कोशिश की। जिसने सीआईए की गाड़ी को टक्कर मार दी और फरार हो गए। जिसके बाद सीआईए की टीम ने अपहरण करने वालो की गाड़ी को ओवरटेक रोक लिया और आरोपियों को हिरास्त में लेकर युवक को छुड़वाया।
सफेद गाड़ी HP14Cb 5518 पर किडनैपर किडनैपिंग करने आए थे। और जब सीआईए और चंडी मंदिर पुलिस स्टेशन ने गाड़ी की तलाश ली। तो गाड़ी में नशे का काफी सामान और नशे के इंजेक्शन भी गाड़ी के अंदर से मिले। मौके पर सीआईए 26 के इंचार्ज दिलीप कुमार, क्राइम 19 से इंचार्ज योगेंद्र सिंह, एसीपी शुक्रपाल व एसीपी मनप्रीत सूदन व पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक भी मौके पर पहुंची।