बठिंडा : भारतीय किसान यूनियन एकता ने प्रशासन के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। धान की खरीदारी नहीं होने और डीएपी खाद नहीं मिलने के कारण किसान कल से उपायुक्त आवास पर बैठे हुए हैं। किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाए कि प्रशासन की मिलीभगत से चोरियां करवाई जा रही है और प्रशासन के इशारे पर उनकी गाड़ियों की बैटरियां चोरी की जा रही है।
विरोध मार्च में किसान यूनियन एकता उगराहां के नेता झंडा सिंह और अध्यक्ष शिंगारा सिंह मान के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। इस दौरान किसानों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक बठिंडा में हमारा आंदोलन जारी रहेगा और हम अपनी मांगें मानवाकर ही इस आंदोलन को खत्म करेंगे।
हालांकि कल हमारी डिप्टी कमिश्नर के साथ मीटिंग हुई थी, जो असफल रही और मीटिंग में फैसला लिया गया कि किसानों और यूनियन नेताओं को धान मंडियों का दौरा कराया जाएगा और समस्याओं को हल किया जाएगा। किसानों ने कहा कि डी.सी साहब ने कोई मांगे नही मानी। उन्होंने बताया कि कल बैठक कर आंदोलन की अगली रूपरेखा बताई जाएगी और आंदोलन को तेज किया जाएगा।