अबोहरः जिले के माल गोदाम से ट्रकों में लोड की जा रही डीएपी खाद को लेकर किसानों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। दरअसल, किसानों का कहना है कि जो डीएपी खाद अबोहर के लिए आई, उसे अब उपचुनाव वाले क्षेत्र गिदड़बाहा में भेजा जा रहा है। जिसको लेकर किसानों द्वारा हंगामा किया गया। किसान नेता ने आप सरकार पर डीएपी खाद को लेकर गंभीर आरोप लगाए है। जब किसान नेता से पूछा गया कि उन्हें कैसे पता कि यह खाद अबोहर से गिदड़बाहा ले जाई जा रही है तो किसान नेता ने कहा कि मार्कफेड के इंस्पेक्कटर गिदड़बाहा से आए हुए थे।
किसानों ने कहाकि डीएपी खाद के एक ट्रक को भी वह अबोहर से कहीं नहीं जाने देंगे। मौके पर किसानों के पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। वहीं इस मामले को लेकर अन्य किसान नेता ने कहा कि पहले ही गेंहू की खरीद पर 8 से 15 किलो पर काट काटी जा रही थी। वहीं डीएपी ब्लैक में मिल रही है। धान की खरीद एक अक्टूबर से होनी थी, उसको लेकर एक माह से अधिक समय बीत गया, किसान की धान खराब हो रही है। वहीं किसान नेता ने कहा कि 70 हजार बोरियों का रैक अबोहर में आना था, लेकिन 26 हजार बोरियों का ही रैक आया।
किसान नेता ने कहा कि गिदड़बाहा में उपचुनाव को लेकर डीएपी यहां लेकर जा रहे है। किसान नेता ने कहा कि ठेकेदारों ने उनके साथ बातचीत में खुद माना कि वह डीएपी खाद गिदड़बाहा लेकर जा रहे है। वहीं अन्य नेता ने कहा कि मामले की सूचना मिलने पर वह सबसे पहले मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने ट्रकों की बैलेट चैक की, जिसमें पता चला कि डीएपी खाद गिदड़बाहा के गांवों में जा रही थी। किसान नेताओं ने कहा कि वह जान दे देंगे, लेकिन एक भी बोरी गिदड़बाहा नहीं जाने देंगे। उन्होंने कहा कि उनका गिदड़बाहा से कोई विवाद नहीं है, लेकिन जो डीएपी खाद उनके लिए आई है, वह कहीं ओर जाने नहीं देंगे।