मोगाः सीआईए स्टाफ की पुलिस ने फिरौती खेती करने वाले किसान से फिरौती मांगने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि खेती में काम करने वाले व्यक्ति को विदेशी नंबर से फिरौती की कॉल आई थी, जिसमें आरोपियों ने व्यक्ति से 15 लाख की फिरौती की मांग की थी। इस दौरान पैसे अदा ना करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी थी।
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसे देर रात 8.30 बजे व्हाट्सएप्प के जरिए विदेशी नंबर से फोन आया, जिसमें कहा गया कि अगर उसे अगर अपनी जान प्यारी है तो वह 15 लाख रुपए उनके खाते में डाल दें। इस दौरान आरोपियों ने व्यक्ति को 2 दिन का समय दिया था और उसके बाद परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। वहीं इस मामले में एसपी डी की अगुवाई में काम करते हुए सीआईए स्टाफ ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह उर्फ सत्तू पुत्र मग्गर सिंह, गुरजोत सिंह उर्फ जोत पुत्र अंग्रेज सिंह और जगतार सिंह उर्फ लक्खू पुत्र मलकीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से एक फोन और एक विदेशी सिम कार्ड बरामद हुआ है। सीआईए स्टाफ की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं 111,111(2),111(3),111(4) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़े गए आरोपी सतनाम सिंह और जगतार सिंह पर कई मामले दर्ज है और जेल में दोनों की जान पहचान हुई थी। जेल से बाहर आकर दोनों ने तीसरे आरोपी गुरजोत सिंह को साथ लेकर लोगो को डरा धमका कर कॉल करनी शुरू कर दी। हालांकि गुरजोत सिंह पर कोई मामला दर्ज नहीं है। पुलिस ने बताया कि सतनाम सिंह और गुरजोत सिंह एक ही गांव के रहने वाले है।