बठिंडा। दिवाली की दिन एक युवक की जेब में पोटाश फट गया। जिससे युवक के पैरों में आग लगी। जिसके बाद वह घायल हो गया। इसके तुरंत बाद उसे बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, उसका उपचार किया जा रहा है। घायल युवक ने घटना बारे जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि दिवाली के दिन मैंने घर में पटाखों के लिए बंदूक में पोटाश भरकर जेब में रख लिया और अपने घर जा रहा था कि इसी दौरान अचानक जेब में रखे पोटाश फट गया और मेरे दोनों पैरों में आग लग गई। जिससे मैं घायल हो गया। मैं अन्य माता-पिता से भी अपील करता हूं कि वे अपने बच्चों को पटाखे चलाने की अनुमति न दें, यह किसी भी समय घातक साबित हो सकता है, जो मेरे साथ हुआ।
वहीं, सरकारी डाक्टर ने बताया कि दिवाली के दिन एक युवक हमारे पास आया था, पटाखों के कारण उसके पैरों में आग लग गई थी और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। जिसका इलाज चल रहा है।