फिरोजपुरः पंजाब में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद भी झगड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं, एक बार फिर फिरोजपुर के मस्ते गांव में जीते हुए सरपंच पक्ष द्वारा हारे हुए सरपंच उम्मीदवार के समर्थकों की पिटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर गांव में सरपंच के चुनाव के लिए संदीप सिंह और महेंद्र सिंह के बीच चुनाव हुआ था, जिसमें संदीप सिंह सरपंच तो बन गए, लेकिन सरपंच बनने के बाद गांव का विकास नहीं हुआ।
आरोप है कि जीत के बाद गुंडागर्दी करनी शुरू कर दी। घटना की वीडियो सामने आई है। इस वीडियो को लेकर आरोप लगाया जा रहा है कि सरपंच के समर्थकों द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित मंजीत सिंह ने आरोप लगाए कि पंचायत चुनाव में उन्होंने महेंद्र सिंह की पार्टी का समर्थन किया था, जिससे संदीप सिंह और उनके पिता पूर्व सरपंच अंग्रेज सिंह काफी नाराज थे और जीतने के बाद नाराजगी देखकर अक्सर धमकी देते थे।
पीड़ित ने कहा कि बीते दिन जब वह गांव के गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने जाने लगा तो सरपंच और उसके साथियों ने उन्हें गुरुद्वारे में नहीं जाने दिया और रास्ते में घेर कर उसकी जमकर पिटाई की। जब वह अपने घर लौटे तो सरपंच और उसके साथी घर पर आ गए। घर में घुसने के बाद मंजीत सिंह उसकी पत्नी और उसके भाइयों पर हथियारों और असहले के साथ हमला किया।
इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ितों का कहना है कि जब से ये लोग सरपंची में हैं तब से उनके परिवार पर लगातार हमले हो रहे हैं और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की जा रही है। लेकिन पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करने के बजाय गहरी नींद सो रहा है और सरपंच और उसके साथी लगातार लोगों के साथ मारपीट करके गांव में गुंडागर्दी फैला रहे हैं।