फिरोजपुर: पंजाब सरकार द्वारा पराली को जलाने पर रोक लगाई गई है। इस दौरान पराली जलाने के मामले में अब राज्य भर में किसानों पर पर्चे दर्ज किए जा रहे है। लेकिन उसके बावजूद कई जगहों पर पराली जलाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं ताजा मामला फिरोजपुर के गांव जयमलवाला से सामने आया है। जहां खेतों में धान की पराली में आग लगाई गई। पराली में लगी आग के दौरान वहां सड़क से गुजर रहे 2 बाइक सवार युवकों की बाइक फिसल गई और वह बाइक सहित आग लगी पराली वाले के खेत में गिए। हादसा इतना भीषण था कि आग की चपेट में आने से दोनों युवक झुलस गए वहीं बाइक जलकर राख हो गई।
दोनों घायलों को उपचार के लिए फौरन मल्लांवाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक कमाला बोधला गांव के दोनों भाई गुरप्रीत सिंह और जश्नप्रीत सिंह तथा वस्ती बागेवाला निवासी अनमोल प्रीत सिंह अपने घर से दिवाली का सामान खरीदने के लिए कस्बा मल्लांवाला जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में किसान अशोक कुमार मोगा और मेशा ने अपनी जमीन में धान की पराली को आग लगा दी थी।
जब ये युवक सड़क से गुजरने लगे तो धुएं और आग की लपटों के सामने इनकी बाइक गिर गई। जिसके चलते बेबस होकर युवक वहीं गिर पड़े और आग की लपटों में घिर गए। दोनों युवकों के पैर और हाथ बुरी तरह झुलस गए और मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर राख हो गई।
घायल युवकों को मल्लांवाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर के मुताबिक तीनों की हालत स्थिर है। बता दें कि पंजाब के पटियाला, फिरोजपुर और मानसा जैसे अन्य जिलों में पिछले कुछ दिनों में खेतों में आग लगाने की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। राज्य के सभी जिलों में से संगरूर में पराली जलाने के 89 मामले सामने आए, जो वीरवार को सबसे ज्यादा है। संगरूर के बाद फिरोजपुर में 65 मामले सामने आए, जबकि मनसा में 40 मामले सामने आए हैं।