तरनतारनः दीवाली के पर्व पर परिवार में उस समय खुशियां मातम में बद गई, जब देर रात तेज रफ्तार बाइक ड्रेन की पुली से टकराई और इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 21 वर्षीय मंतोश कुमार और 19 वर्षीय राज कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पीओपी का काम करते थे। विधानसभा हलका तरनतारन के कस्बा झब्बाल निवासी राम नारायण ने बताया कि उसके दोनों बेटों को गांव भुच्चर कलां में नए बने मकान की पीओपी करने का काम मिला था। मकान मालिक ने कहा था कि उनके घर में समागम है।
इसलिए काम जल्द निपटाया जाए। राज कुमार व मंतोश कुमार वीरवार की सुबह बाइक पर सवार होकर काम करने चले गए। रात को करीब 10 बजे दोनों सगे भाई अपनी बाइक पर सवार होकर झब्बाल के लिए रवाना हुए तो रास्ते में गांव गग्गोबुआ स्थित ड्रेन की पुली के साथ उनकी बाइक टकरा गई। हादसे दौरान दोनों सगे भाई सिर के बल सड़क पर गिरे। जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों ने हेलमेट नहीं पहने थे।
उक्त भाइयों की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया। जिला परिषद के पूर्व सदस्य मनीश कुमार मोनू चीमा, पूर्व चेयरमैन हरवंत सिंह झब्बाल, सरपंच रमन झब्बाल, रंजीत सिंह राणा गंडीविंड, विक्रम सिंह ढिल्लों ने परिवार से हमदर्दी जताई। वहीं डिविजन तरनतारन के डीएसपी कमलमीत सिंह ने बताया कि थाना झब्बाल के प्रभारी प्रमजीत सिंह विरदी मौके पर पहुंचे। थाना झब्बाल की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरु की।