बठिंडा : दीवाली के त्यौहार के दौरान हादसे होने के मामला सामने आ रहे है। दीपावली के त्योहार के दौरान आग से लेकर धमाकों तक के कई मामले सामने आते है। ज्यादातर मामलों में घटना का मुख्य कारण पटाखे और लोगों की लापरवाही ही होते है। ऐसा ही मामला बठिंडा से सामने आया है।
जहां स्पोर्ट्स मार्किट की तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में आग लग गई। इस आगजनी में स्पोर्ट्स का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी बढ़ गई कि दूर से ही धुआं दिखाई दे रहा था। आग के कारण पूरी बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नही हुआ। जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण यह है कि कल दिवाली की रात को आतिशबाजी गोदाम में आ गई, जिस कारण यह हादसा हुआ।