मोगाः देश में भर में दीवाली के पर्व पर बाजारों में रौनकें लगी रही। वहीं इस पर्व को लेकर बाजारों में भाड़ी ट्रैफिक की समस्या रही। जिसे लेकर लोगों को ट्रैफिक की समस्या के चलते भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। बाजारों में भीड़ होने के चलते 30 मिनट का समय डेढ़ घंटे तक तय करना पड़ा। वहीं ट्रैफिक की समस्या को लेकर अनोखी मुहिम चलाई गई।
दरअसल, ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए अलग ही तरह का तरीका अपनाते हुए बाजारों में गलत पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के चालान काटने की जगह दीवाली त्यौहार के कारण उनको गुलाब के फूल दिए ताकि लोगों को एहसास हो ओर चालान इस लिए नहीं काटे ताकि वह दीवाली को अच्छे ढंग से ओर खुशी खुशी मनाए। मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक इंचार्ज ख़ेम चंद ने बताया कि दीवाली के पर्व पर बाजारों में काफी भीड़ लगी हुई है। जिसके चलते वाहन चालकों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पर पड़ा है।
हालांकि उनकी टीम द्वारा लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि दीवाली पर्व को लेकर लोगों द्वारा गलत पार्किंग में वाहन लगाने से ज्यादा ट्रैफिक की समस्या आ रही है। जिसके चलते इस पर्व पर ट्रैफिक टीम द्वारा गलत पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए उन्हें गुलाब के फूल देकर रूल फॉलों करने के लिए कहा गया।