जालंधर, ENS: थाईलैंड में होने वाली WORLD POWERLIFTING में देश भर में से 67 खिलाड़ी सिलेक्ट हुए है, इनमें जालंधर के 2 युवक सिलेक्ट हुए है। जिसमें से एक अवतार नगर का रहने वाला है और दूसरा बूटा मंडी का रहने वाला है। पॉवर लिफ्टिंग में सिलेक्ट होने पर अवतार नगर का रहने वाला 23 वर्षीय युवक सिलेक्ट हुआ है। वहीं पॉवर लिफ्टिंग में सिलेक्ट होने पर 23 वर्षीय अमान सलमानी ने बताया कि यह उसके लिए, उसके परिवार के लिए और उसके गुरू के लिए गर्व की बात है कि हम भारत को रिप्रजेंट करने के लिए विदेश जा रहे है, जिसमें 25 देश भाग ले रहे है।
अमान ने बताया कि भारत का नाम रोशन करने के लिए वह इस गेम में 100 प्रतिशत देंगा ताकि भारत का नाम रोशन किया जाए। अमान ने बताया कि वर्ल्ड पॉवर लिफ्टिंग जूनियर के लिए खेलने जा रहे है। अमान ने बताया कि उसके साथ सिलेक्ट होने वाले मनीष ही उसके गुरू है और उसके रिश्तेदार भी है। उन्होंने बताया कि मनीष उन्हें पिछले 5 सालों से ट्रेनिंग दे रहे है। इससे पहले अमान को जिम का शौंक था। जिसके बाद मनीष ने उसे मोटिवेट करते हुए पॉवर लिफ्टिंग के लिए ट्रेनिंग दी गई। अमान ने बताया कि उसके पापा बॉक्सिंग के खिलाड़ी रहे है। अमान ने बताया कि गोल्ड जीतने पर उसकी निगाहें रहेंगी।
वहीं दूसरी जालंधर बूटा मंडी के रहने वाले मनीष कलेर ने बताया कि देश भर में 67 खिलाड़ी सिलेक्ट हुए है। जिसमें जालंधर के 2 खिलाड़ी सिलेक्ट हुए है। उन्होने बताया कि 7 नवंबर को उनकी दिल्ली से फ्लाइट है। मनीष ने बताया कि उनका स्टूडेंट अमान 60 प्लस और वह 70 प्लस में सिलेक्ट हुआ है। मनीष में बताया कि पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में वह वर्ल्ड में पहली बार सिलेक्ट हुए है। उन्होंने बताया कि बॉडी बिल्डिंग और पॉवर लिफ्टिंग के लिए दोनों ने सोचा था। मनीष ने कहा कि पॉवर लिफ्टिंग थोड़ी टफ हो जाती है।
उन्होंने कहा कि सोचा जाए तो इसके लिए जिंदगी बीत जाती है। मनीष ने बताया कि सबसे बड़ी बात है कि इस मुकाबले में 20 से अधिक देश भाग ले रहे है, ऐसे में यह उनके लिए चुनौतापूर्ण है। मनीष ने बताया कि नर्वस तो हूं लेकिन हर एथलिट को उसका सामना करना होता है। उन्होंने कहा कि जब आपको टारगेट बड़े मिलते है तो आपको बड़े टारगेट को पूरा करने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बच्पन से लेकर बड़े होने से हम सपने देखते है, लेकिन सिलेक्शन होना बड़ी खुशी की बात है। मनीष ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस गेम में वह गोल्ड मेडल में जीत हासिल करें।