बरनालाः त्यौहारी सीजन को लेकर सेहत विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं रुड़के कलां के अधीन आते गांव धौला में दबिश देने गई सेहत विभाग की टीम पर हमला होने की घटना सामने आई है। जहां दुकानों के सैंपल भरने गई सेहत विभाग की टीम के सरकारी काम में रूकावट डालने और उनके साथ हाथापाई करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने 4 दुकानदारों सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना रूड़के कलां में मामला दर्ज किया है।
दरअसल, विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग बरनाला एफएसओ की टीम ने गांव धौला में दुकानों से सैंपल लेने के लिए आई थी। जहां एक दुकान के मालिक और उनके समर्थकों ने एकत्रित होकर टीम को घेर लिया और सैंपल भरने का जमकर विरोध किया और पहले भरे सैंपल भी वापिस करवा ले। जिसके बाद देर रात दुकानदारों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम का भी घेराव किया गया था।
पुलिस थाना रूड़के कलां की पुलिस पार्टी के इंस्पेक्टर जगजीत सिंह घुमान की अगुवाई में फूड सेफ्टी अधिकारी के बयान पर एस एमजी ट्रैडर्ज दुकान के मालिक राजिंदर कुमार पुत्र मेघराज, राकेश कुमार, सवरना मालिक करियाना स्टोर के सरवन कुमार, राम स्वीट्स हाउस के मालिक राम सिंह सहित 20 से 25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 121(1),126 (2),132, 190, 221,304,351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मामला दर्ज किए जाने के संबंध में दुकानदारों के समर्थक पुलिस अधिकारियों से मिले।