जालंधर, ENS: वेरका मिल्क प्लांट को सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां दो गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में बौलेरो गाड़ी में सवार दमकल विभाग के अधिकारी ADFO जसवंत सिंह काहलों और उनका ड्राइवर घायल हो गया। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार जसवंत सिंह काहलों सरकार काम के सिलसिले से अमृतसर से वापिस लौट रहे थ कि अज्ञात वाहन ने वेरका मिल्क प्लांट के पास उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि घटना के दौरान गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।