जालंधर, 28 अक्टूबर 2024: जालंधर जिले में धान की खरीद प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा किसानों को समय पर भुगतान और मंडियों में धान की त्वरित उठान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
डॉ. अग्रवाल ने जानकारी दी कि अब तक जिले के किसानों से खरीदे गए धान के लिए ₹818 करोड़ का भुगतान सुनिश्चित किया गया है। जिले की मंडियों में अब तक 409356 मीट्रिक टन धान पहुंच चुका है, जिसमें से विभिन्न एजेंसियों ने 403510 मीट्रिक टन की खरीदारी की है। इसके साथ ही मंडियों में अब तक 103098 मीट्रिक टन धान की उठान भी पूरी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में उठान की प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा, और इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी को सहन नहीं किया जाएगा और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मंडियों में धान की खरीद और उठान को सुव्यवस्थित तरीके से करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की हर एक फसल को खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है और जिला प्रशासन इस प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।