जालंधर। लोहियां खास अपहरण मामले में उस वक्त एक नया मोड़ आ गया। जहां, उक्त व्यक्ति बारेे लोहियां खास थाने के इंचार्ज ने बताया की इस मामले में कोई अपहरण नहीं हुआ है। बल्कि उस व्यक्ति को किसी जांच एजेंसी द्वारा उठाया गया है और अब पूछताश के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
कार सवार ने व्यक्ति को कार में बिठाकर ले गये थे
मिली जानकारी के अनुसार देहात के लोहियां खास रेलवे स्टेशन के पास सें कुछ लोगों द्वारा रेलवे ठेकेदार का अपहरण किया गया। बताया जा रहा है कि कार सवार व्यक्ति ठेकेदार को कार में बिठाकर ले गए। किडनैप हुए व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय नाथ तिवारी निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि इस मामले इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि व्यक्ति वहां पर कुछ व्यक्तियों से बात कर रहा है। इस दौरान एक व्यक्ति फोन पर बात करने लगता है। जिसके बाद उक्त व्यक्ति दोबारा फोन पर बात करने लगता है।
कुछ देर तक वहां पर मौजूद व्यक्तियों में हुई बातचीत के बाद उक्त व्यक्ति ठेकेदार को पकड़कर ले जाते है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और मामले की गहनता से जांच में जुट गई थी।