पूछताछ में हुआ खुलासाः आरोपियों ने एक लाख में बेची थी रिश्तेदार की बच्ची
अमृतसरः पंजाब में एक बार फिर बच्चों के अपहरण और उन्हें बेचने के मामले सामने आने लगे हैं। ताजा मामला अमृतसर के थाना गेट हकीम इलाके से सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी विशालजीत सिंह ने बताया कि गेट हकीम थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया था। इस मामले में उनकी टीम ने किरण देवी, राज कौर और नवजोत कौर गोरा नामक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि लड़की का अपहरण राज कौर और नवजोत कौर गोरा ने किया था और फाजिल्का में किरण देवी और दिव्या नामक महिला को बेच दिया था।
जिसके इन दोनों महिलाओं ने लड़की को हैप्पी नाम की लड़की को 1 लाख रुपये में बेच दिया था। पुलिस ने बताया कि जिस लड़की का उन्होंने अपहरण किया वह उनकी रिश्तेदार थी। पुलिस ने बताया कि फिलहाल दिव्या नाम की महिला को गिरफ्तार किया जाना बाकी है और जिस शख्स ने उनसे लड़की खरीदी थी उसे भी गिरफ्तार किया जाना बाकी है और उनकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा।