फिरोजपुर : पुलिस ने एक अंधे व्यक्ति के साथ हुई लूट के मामले को 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ऑटो चालक प्रभु, नूर और यूसुफ के तौर पर हुई है। एसएसपी सौम्या मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑटो और उसके साथियों ने ब्लाइंट व्यक्ति से लूट की थी। पीड़ित की पहचान करणवीर के तौर पर हुई है। पीड़ित जो कि चंडीगढ़ में अपना पेपर देकर लौट रहा था और बस से फिरोजपुर वापिस आया। जिसके बाद बस स्टैंड पर उतरकर अंधविद्यालय जाने के लिए ऑटो लिया। ऑटो चालक ने देखा कि करणवीर अंधा था और उसके पास एक महंगा मोबाइल और सामान था, जिस पर उनकी नियत खराब हो गई और ऑटो चालक पीड़ित को सुनसान जगह पर ले गया।
जिसके बाद ऑटो चालक ने अपने 2 साथियों को बुला लिया। जिसके बाद करणवीर से उसका सामान और मोबाइल छीनने की कोशिश की। लेकिन करण वीर भी बहुत साहस के साथ उनका मुकाबला किया और लुटेरों से करीब आधे घंटे तक संघर्ष किया ताकि वे उनका सामान छोड़ दें, लेकिन आखिरकार लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे और करणवीर को घायल कर उसके पैसे, मोबाइल लूट ले गए। एसएसपी ने बताया कि जिसकी शिकायत करणवीर ने पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लुटेरों ने करण वीर का सामान लूटने के बाद उसका बैग और कागजात खेतों में फेंक दिए थे। खेतों के मालिक साहिब सिंह और निशान सिंह को खेतों में बैग और कागज मिले। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया और कागज पर लिखे नंबरों पर भी कॉल की। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सारे दस्तावेज दिए। पुलिस ने साहिब सिंह और निशान सिंह को सम्मानित किया। एसएसपी ने बताया कि लुटेरों से लूटा गया सामान बरामद कर पीड़ित को सौंप दिया है और वहीं पीड़ित की ओर से पुलिस को धन्यवाद भी दिया गया है।