नई दिल्ली : बांग्लादेश में कुछ महीने पहले भड़की हिंसा के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से इस्तीफा देते हुए देश छोड़ना पड़ा। अब एक बार फिर बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई है। इस बार प्रदर्शनकारी देश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को हटाने की मांग कर रहे है। प्रदर्शनकारियों ने बीती रात राष्ट्रपति भवन बंगभवन को घेर लिया और राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग करने लगे।
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे भी लगाए, जिसके बाद पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। बांग्लादेश में राष्ट्रपति को हटाने के लिए गत रात जमकर प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। हिंसा भड़कने के बाद लोगों ने राष्ट्रपति भवन को घेर लिया और पुलिस द्वारा लगाए बैरिकेट्स को हटाने की कोशिश करने लगे।
पुलिस ने बेकाबू भीड़ पर आंसू गैस के गोले भी दागे।पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया और बंगभवन के पास गुलिस्तान रोड को ब्लॉक कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के एक्शन में 5 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।