जबलपुरः मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में घर की सफाई के दौरान एक युवक को करंट लग गया। जिससे युवक की मौत हो गई। घटना कुंडम थाना क्षेत्र की है। मृतक का 5 साल का बेटा और छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी अनुसार अटल चौक के पास परिवार रहता है, दिवाली से पहले घर में दीपक साफ-सफाई कर रहे थे। दीपक पहली मंजिल पर काम कर रहे थे इस दौरान करंट लग गया।
दीपक के पास ही उनका 5 साल का बेटा दीपांशु खेल रहा था और बच्चा भी करंट की चपेट में आ गया। दीपांशु की आवाज सुनते ही दीपक के छोटे भाई चिंटू मौके पर पहुंचे। बचाने की कोशिश में चिंटू को भी करंट लग गया। जिसके बाद पड़ोसियों ने एम्बुलेंस बाघराजी चौकी पुलिस को सूचना दी, घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां पर दीपक को मृत घोषित कर दिया गया। इसकी चपेट में 11 केबी की बिजली की लाइन आ गई इस वजह से यह हादसा हो गया।