फिरोजपुरः कनाडा में लगातार पंजाबियों की मौत की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला फिरोजपुर के बुडलाडा से सामने आया है। जहां के रहने वाले 24 वर्षीय युवक की कनाडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कनाडा के डाउनटाउन विक्टोरियां में अलसुबह 3 वाहनों में भीषण टक्कर हुई थी। मृतक की पहचान 24 वर्षीय राजिंदर सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी बोहा के रूप में हुई है।
राजिंदर सिंह अपनी कार के साथ डगलस और हम्बोल्ट स्ट्रीट के इलाके में ट्रैफिक लाइट पर रुका हुआ था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने राजिंदर सिंह की कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि हादसे के दौरान राजिंदर सिंह की कार एक बस सहित दो अन्य वाहनों से टकरा गई। इस घटना की सूचना मिलते ही बोहा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।