बटालाः गुरदासपुर सिटी थाने में दर्ज मामले के सिलसिले में गुरदासपुर सिटी थाने की पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गांव अवांखा पहुंची तो उक्त आरोपी के रिश्तेदार और उसके कुछ साथीयों द्वारा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने ओर बर्दी पर हाथ डालने का मामला सामने आया है। इस धक्का-मुक्की का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फारार हो गया। पुलिस नें इस घटना की शिकायत दर्ज करवा दी है।
जानकारी के अनुसार गुरदासपुर सिटी थाने में घर मे अकेली बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर उसके सोने के आभूषण उतारने की घटना की शिकायत मिलने के बाद जांच के दौरान आरोपी अमरजीत गांव निवासी पनियार का नाम सामने आया था। जिसपर कार्रवाई करते हुए सिटी थाना गुरदासपुर पुलिस द्वारा अमरजीत की गिरफ्तारी करने के लिए उसके ससुराल अवांखा पहुंची, जहां आरोपी के होने की जानकारी मिली थी।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस जब अवांखा पहुंची और अमरजीत को अपने साथ ले जाने लगी, तो आरोपी अमरजीत के ससुराल परिवार और उनके गांव के कुछ अन्य लोगों ने पुलिस का विरोध किया और अमरजीत को पुलिस से छुड़ाने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ हाथापाई भी की। इस हाथापाई में उक्त लोगों द्वारा एक पुलिस अधिकारी की वर्दी पर भी हाथ डाला गया और इसी दौरान आरोपी अमरजीत पुलिस से छूटकर भाग गया। गुरदासपुर सिटी थाने के एएसआई गुरपिंदर सिंह ने दीनानगर थाने में मारपीट और वर्दी फाड़ने के मामले में अपना बयान दर्ज कराया है। दीनानगर पुलिस ने एएसआई गुरपिंदर सिंह का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।