बिजनेसः गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 23 अक्टूबर को ओपन होगा। निवेशक इस इश्यू के लिए 25 अक्टूबर तक बिडिंग कर सकेंगे।30 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी 554.75 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 325 करोड़ के 9,232,955 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 229.75 करोड़ के 6,526,983 शेयर बेच रहे हैं। गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 334-352 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 42 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड 352 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए 14,784 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। पिछले शनिवार यानी 12 अक्टूबर को सोना 75,623 रुपए पर था, जो अब (19 अक्टूबर) को 77,410 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,787 रुपए बढ़ी है। वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 89,963 रुपए पर थी, जो अब 92,283 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस हफ्ते इसकी कीमत 2,320 रुपए बढ़ी है। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।