जालंधर: महानगर के रामामंडी इलाके में मामूली बात को लेकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर तेज़धार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया , लेकिन हमला करने वाले बदमाश वहां भी पहुंच गए ओर सिविल अस्पताल में ही घायल और उसके समर्थकों पर हमला किया। इस बीच वहां पर भगदड़ मच गई।वहां ड्यूटी पर मौजूद डाक्टरों द्वारा हूटर बजाने पर वह हमलावर वहां से भाग गए।
घायल व्यक्ति के भतीजे ने बताया कि उसका चाचा रामा मंडी चौक के पास खड़ा था। वहां पर खड़े एक व्यक्ति ने उसपर आरोप लगाया कि वह उसे घूर रहा है। जब उसके चाचा ने मना किया तो उन पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। घटना स्थल पर लोगों के इकट्ठा होने पर हमला करने वाला वहां से चला गया। सिविल अस्पताल में भी हवलावरों ने तलवार दातर से हमला कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलने पर थाना चार की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने जब हमला किया तो उन्होंने मौके पर गार्ड को बचाने के लिए आवाज लगाई लेकिन वहां गार्ड मौजूद नहीं थे। बाद में एक गार्ड ने बताया कि कुछ गार्ड पंचायती चुनाव में ड्यूटी पर गए हैं जबकि बाकी खाना खाने गए थे। अस्पताल में घटना के समय वहां कोई पुलिस वाला मौजद नहीं था।