नई दिल्ली: भारत में कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड (PF) के पैसे को लेकर कंपनियों द्वारा धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही एक नई प्रणाली लाने जा रहा है। इस नई व्यवस्था के तहत जैसे ही कर्मचारी के पीएफ खाते में पैसा जमा होगा, उन्हें रियल-टाइम में एसएमएस के माध्यम से इसकी जानकारी मिलेगी।
कई कंपनियां कर्मचारियों की सैलरी से पीएफ का पैसा तो काट लेती हैं, लेकिन इसे पीएफ खाते में जमा नहीं करातीं। इससे कर्मचारियों को बड़ा नुकसान होता है और EPFO को शिकायतों का सामना करना पड़ता है। नई एसएमएस अलर्ट सेवा से कर्मचारियों को हर महीने यह पता चल सकेगा कि उनका पीएफ पैसा सही समय पर जमा हुआ है या नहीं। इससे कंपनियों द्वारा पैसे के गबन पर रोक लगेगी।
EPFO ने PF बैलेंस जानने के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।
वेबसाइट पर जाएं: EPF पासबुक पोर्टल पर UAN और पासवर्ड से लॉग इन करें और पासबुक देख सकते हैं।
उमंग ऐप का उपयोग करें: उमंग ऐप पर EPFO के विकल्प में जाकर आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल: 011-22901406 पर रजिस्टर्ड नंबर से मिस्ड कॉल करके बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
SMS: 7738299899 पर EPFOHO UAN HIN (भाषा) लिखकर भेजें और बैलेंस की जानकारी पाएं।