कैथल। हरियाणा के कैथल में नवरात्र व्रत में खाए जाने वाले फावड़ा यानि कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के 8 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आटे से बने पकौड़े खाने से उन्हें उल्टियां आईं। इसके बाद बेहोश हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। इनमें से तीन सदस्य अभी तक बेहोशी की हालत में हैं।
परिवार ने दुकानदार के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी है। आरोप है कि दुकानदार ने पुराना आटा दिया। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
कुट्टू का आटा खाने के बाद एक ही परिवार के 8 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। यह घटना जींद रोड स्थित मॉडल टाउन में रविवार रात की है। परिवार के सदस्यों ने कुट्टू के आटा के पकौड़े और रोटी बनाई थी। जिसके बाद सभी सदस्यों ने इस आटे से बनी खाद्य सामग्री खाई थी। इसे खाने के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।