लुधियाना : मॉडल टाउन में कोठी में ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मॉडल टाउन के एक्सटेंशन मॉडल टाउन एक्सटेंशन डी में एक कोठी के अंदर ब्लास्ट हो गया। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में एक 4 साल का बच्चा एक, 12 साल का बच्चा और एक नौकरानी शामिल हैं। बताया जा रहा है सचिन मोबाइल आर्ट गैलरी मालिक की यह कोठी है।
डायलॉग को लुधियाना के दीप अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि कोठी मलिक सचिन पहले से बीमार चल रहा था जिसका दिल्ली अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिसके चलते घर के परिजन दिल्ली गए हुए थे। इस दौरान बच्चों के पास कोठी मलिक ने नौकरानी को ठहराया हुआ था। इस घटना के दौरान ब्लास्ट होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।