लुधियाना। वकील समुदाय के सामने लंबे समय से आ रही दिक्कतों को लेकर पंजाब भर के जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आपातकालीन बैठक की। यह बैठक लुधियाना के दुगरी रोड स्थित एक होटल में की गई। जिसमें काफी लंबे समय से आ रही वकील समुदाय की परेशानियों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि कठिनाइयों को दूर करने के लिए इस विशेष बैठक का आयोजन किया गया है। बाकी जिले के हर गांव और कस्बे में ग्राम सभा खोलने की बात हो रही है, हम इसका विरोध करते हैं और जल्द ही सभी वकील समुदाय से सलाह कर अगली रणनीति तैयार की जाएगी।