जालंधर, ENS: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर द्वारा कुछ दिन पहले ही प्रेस वार्ता करके 2 घंटे के लिए ट्रेन रोकों आंदोलन का ऐलान किया गया था। इसी के चलते आज पंजाब और हरियाणा में 2 घंटे के लिए किसान ट्रेनें रोकेंगे। किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने को लेकर और ट्रेनें ना चलने के लेकर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, किसानों द्वारा फसलों पर MSP की लीगल गारंटी समेत अन्य मुद्दों को लेकर फरवरी से चल रहे किसानों के संघर्ष के बीच ट्रेनें रोकी जाएंगी।
किसान दोपहर साढ़े 12 बजे से ढाई बजे तक रेलवे ट्रैकों पर धरना देंगे। उनका पंजाब के 22 जिलों में 35 जगह और हरियाणा में एक जगह ट्रेनें रोकने का प्लान है। वहीं किसानों की तरफ से फिल्लौर, लोहियां खास और जालंधर कैंट स्टेशन 3 रूटों पर रेल रोक कर प्रदर्शन किया जाएगा। जालंधर कैंट में निर्माण कार्यों के चलते इन्हीं रूटों से डायवर्ट करके रेल गाड़ियों को चलाया जा रहा था, जिससे अब समस्या ज्यादा गहरा सकती है। यह धरना प्रदर्शन संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर संगठन के बैनर तले चलेगा।
इसे लेकर फिरोजपुर मंडल और अंबाला मंडल की ओर से 2 घंटे के बंद के कारण ट्रेनों को रद्द व शॉर्ट टर्मिनेट किए जाने का औपचारिक ऐलान किया है। इस साल यह तीसरा मौका है, जब किसान रेलवे ट्रैक जाम करने जा रहे हैं। इससे पहले किसानों ने अमृतसर में 15 फरवरी को पहली बार रेल ट्रैक रोके थे। फिर 16 अप्रैल को शंभू ट्रैक पर प्रदर्शन शुरू किया था, जो कि करीब 34 दिन तक चला था।
बता दें कि बुधवार को देरी से आने वाली रेल गाड़ियों की बात करें तो आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 पांच घंटे, अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 14617, दुर्गियाना एक्सप्रेस 12357 चार घंटे, मालवा एक्सप्रेस 12919 पौने चार घंटे, अमृतसर वंदे भारत एक्सप्रेस 22487, अमृतसर एक्सप्रेस 14631 डेढ़ घंटा, सरयु यमना एक्सप्रेस 14649 सवा एक घंटा देरी से पहुंची।
अमृतसर एक्सप्रेस 11057, पठानकोट एक्सप्रेस 22429, शालीमार 14661 एक घंटा, पश्चिम एक्सप्रेस 12925, उधमपुर एक्सप्रेस 22431 पौना घंटा देरी से पहुंची। वहीं स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 12029, शान ए पंजाब एक्सप्रेस 12497, लुधियाना छेहर्टा एमईएमयू 04591, अमृतसर एक्सप्रेस 14506 सहित अन्य रेल गाड़ियां नौ अक्टूबर तक रद रहेंगी।