बठिंडाः शहर में ट्रैफिक की समस्या को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को सख्त निर्देश जारी कर दिए है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, माल रोड़ पर यैलो लाइन में 3 ही ऑटो खड़े किए जा सकते है। उन्होंने कहा कि अगर इसकी उल्लंघना करता कोई भी चालक पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटा जाएंगा।
ट्रैफिक इंचार्ज और इंस्पेक्टर ने बताया कि आज उनकी ई-रिक्शा यूनियन और ऑटो यूनियन के प्रधान के साथ गलत दिशा में ऑटो और ई-रिक्शा खड़े करने को लेकर मीटिंग हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था से लोगों को निजात दिलाने के लिए अब इन रास्तों में यैलों लाइन के अंदर 3 ऑटो ही खड़े किए जाएंगे। ट्रैफिक इंचार्ज ने बतायाकि अगर 3 से अधिक ऑटो इन रास्तों पर पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन वाहनों के चालान काटे जाएंगे।