पंजाब,(बठिंडा): 27 सितंबर की शाम को संगत मंडी में हुई युवक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के साले और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है। मृतक के साले गुरभिंदर सिंह और उसके दोस्त कुलविंदर सिंह उर्फ किंदी भलवान, परमिंदर सिंह, राजवीर सिंह निवासी गांव फूल्लो मिट्ठी जिला बठिंडा और शमीर खान निवासी वार्ड नंबर 9 संगत मंडी के तौर पर हुई है। एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि चार वर्ष पूर्व मृतक आकाशदीप सिंह उर्फ खुशी निवासी संगत कलां ने प्रेम विवाह किया था।
करीब चार साल पहले आकाशदीप सिंह उर्फ खुशी पुत्र परमजीत सिंह निवासी संगत कलां से प्रेम विवाह किया था। उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर संगत कलां से गांव बंबीहा जा रही थी अपनी मौसी से मिलने जा रही थी। इसी दौरान शाम करीब 4.30 बजे जब वह गांव कोट गुरु से गांव घुंदा को जाने वाली लिंक रोड के पास गुरुद्वारा साहिब के पास पहुंचे तो सामने से 2 मोटरसाइकिलें आ रही थीं लेकिन उनमें 4 लोग सवार थे। जिनमें से एक ने उसके पति को बांह से पकड़कर थप्पड़ मारा और वह मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गया। फिर उन लोगों ने उक्त पति को जान से मारने की नियत से उसके सिर पर तलवार व पाइप से वार कर दिया। जिससे गंभीर चोटें लगन से उसके पति की मौके पर ही मौत हो गई।
एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि नाराजगी का कारण करीब चार साल पहले संगत कलां निवासी परमजीत सिंह के बेटे आकाशदीप सिंह उर्फ खुशी से प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके परिवार वाले उससे खुश नहीं थे। उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजा जाएगा।, जिससे और भी कई अहम खुलासे होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल हथियारों सहित बाइक भी बरामद कर लिए है।