गुरदासपुरः बटाला- कादियां रोड पर बस हादसे का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा शाहबाद गांव के पास भयानक हुआ है। जहां ड्राइवस से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बस स्टॉप से टकरा गई। हादसे में 18 लोगों के घायल होने की सूचना है, जबकि इस हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई है।
Highlights:
- बटाला-कादियां रोड़ पर बस का हुआ एक्सीडेंट
- भीषण हादसे में 3 लोगों की हुई मौत, कई लोग घायल
- बस के आगे बाइक आने के कारण हुआ हादसा, मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। हादसे में मारे गए लोगों की अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है। इस घटना के दौरान सवारियों में चीख पुकार मच गई।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अमृतसर रैफर कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में 10 से 12 लोगों को मामूली चोटे आई है। उन्होंने कहा कि हादसा बस के आगे बाइक के आ जाने से हुआ है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
वहीं हादसे में घायल मरीजों की सिविल अस्पताल में उपचार की वीडियो भी सामने आई है। जहां कुछ मरीजों के गंभीर चोटे आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे में घायलों में महिलाएं भी शामिल है। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बस की ब्रेक फेल होने के बाद सड़क पर बने बस स्टॉपेज के साथ बस जा टकरा गई। बताया जा रहा है कि बस बटाला से मोहाली जा रही थी।