चंडीगढ़ः भाजपा पंजाब प्रधान सुनील के इस्तीफे को लेकर बीते दिनों राजनीति काफी गरमा गई। हालांकि उनके इस्तीफे को लेकर भाजपा नेताओं ने अफवाह बताया था। इस दौरान अनिल सरीन ने कहा कि सुनील जाखड़ ने लिखित रूप में कोई इस्तीफा नहीं दिया है। सूत्रों की मानें तो सुनील जाखड़ रवनीत बिट्टू को मंत्री बनाए जाने से नाराज चल रहे है। वहीं भाजपा में चल रही उथल-पुथल के बीच अब पार्टी एक्शन मोड में आ गई है।
इसी के चलते आज पंजाब मामलों को लेकर प्रभारी विजय रूपाणी के नेतृत्व में आज चंडीगढ़ में पार्टी की एक अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक आज दोपहर 1 बजे चंडीगढ़ में होने जा रही है। अब देखना होगा कि सुनील जाखड़ इस बैठक में हिस्सा लेते हैं या नहीं। क्योंकि उपचुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर विजय रूपाणी ने बठिंडा में विशेष बैठक की थी, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष उसमें से नदारद रहे।
उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और सुनील जाखड़ के बीच पिछले दिनों मुलाकात भी हो चुकी है। बता दें कि सुनील जाखड़ के इस्तीफे की चर्चा के चलते विरोधी भी उन पर निशाना साध रहे हैं।पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने जाखड़ के इस्तीफे की खबर सोशल मीडिया पर सांझा की और उन्हें शुभकामनाएं दी।
इसके साथ ही वड़िंग ने उन्हें पूछा था कि वह आगे कहा जा रहे है। इसके अलावा लुधियाना में पत्रकारों से बातचीत में वड़िंग ने कहा कि जब भी पार्टी को सुनील जाखड़ की जरूरत होती है तो वह दौड़ जाते हैं। उन्होंने कांग्रेस के साथ भी ऐसा ही किया और अब वे भाजपा के साथ भी ऐसा ही कर रहे हैं। इस पर पंजाब बीजेपी द्वारा कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह वड़िंग को अपनी अध्यक्षता बचाने की सलाह दी गई।